Page Nav

HIDE

Grid Style

GRID_STYLE

Post/Page

Weather Location

Breaking News:

latest

एक भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी एवं मवेशी, फेनसेडिल तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्री की जब्ती

सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को …


सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। 


दिनांक 25 जून 2022 को, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के उत्तर दार्जिलिंग जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 176 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट पोस्ट नारायणजोट की सीमा प्रहरीयों ने 01 भारतीय नागरिक मोहम्मद जाफर अली (27 वर्ष) पुत्र महम्मद इस्लाम उद्दीन निवासी ग्राम-चित्रगच, पीएस-राजगंज, जिला-जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) को फेंसिडिल के साथ उस समय पकड़ा जब वह भारत से बंाग्लादेश फेंसिडिल तस्करी के इरादे से अंनतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तार किये गये भारतीय नागरिक को पुलिश को सौंप दिया गया।


उपरोक्त के अलावा, दिनांक 24/25 जुन 2022 के रात कि दरमियान उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनियों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 04 मवेशी, 120 बोतल फनसेडिल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया। 


जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 85,282/- रुपये आँकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर भारत से बांग्लादेश में इन वस्तुओं को तस्करी करने की कोशिश कर रहे थें।



...

No comments