Page Nav

HIDE

Grid Style

GRID_STYLE

Post/Page

Weather Location

Breaking News:

latest

पश्चिम बंगाल के सब-रजिस्ट्रार अधिकारी के की अनधिकृत मुहर के साथ 01 भारतीय दलाल तथा 03 बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी

पश्चिम बंगाल के सब-रजिस्ट्रार अधिकारी के की अनधिकृत मुहर के साथ 01 भारतीय दलाल तथा 03 बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी


दिनांक 20 जून 2023पश्चिम बंगाल के सब-रजिस्ट्रार अधिकारी के की अनधिकृत मुहर के साथ 01 भारतीय दलाल तथा 03 बांग्ल…


पश्चिम बंगाल के सब-रजिस्ट्रार अधिकारी के की अनधिकृत मुहर के साथ 01 भारतीय दलाल तथा 03 बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी




दिनांक 20 जून 2023

पश्चिम बंगाल के सब-रजिस्ट्रार अधिकारी के की अनधिकृत मुहर के साथ 01 भारतीय दलाल तथा 03 बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी और भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से मवेशी, फेंसेडिल व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की जब्ती


सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके।


 दिनांक 18 जून 2023 (रविवार) को लगभग 1750 बजे, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 06 बटालियन बीएसएफ की बीओपी भीम के सीमा प्रहरियों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 01 बांग्लादेशी नागरिक निलोय सरकार (19 वर्ष) पुत्र निर्मल सरकार, निवासी ग्राम-मोहनगंज, पीएस-मोहनगंज, जिला-मैमनसिंह (बांग्लादेश) और 01 भारतीय दलाल जिसका नाम अमल चंद्र सरकार (36 वर्षय टाउट) पुत्र निरंजन चंद्र सरकार, ग्राम-मध्य कलाराइकुटी, थाना-कोतवाली, जिला-कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) को उस समय पकड़ा गया जब वे दोनों भारत-बांग्लादेश के दाहाग्राम-अंगारपोटा के बिना बाड़ वाले क्षेत्र के पास मेखलीगंज की मुख्य धुरी की ओर संदिग्ध रूप से जा रहे थे।


निलॉय सरकार (बांग्लादेशी) के पास से बांग्लादेषी मुद्रा 152 और मोबाइल-01 भारतीय मुद्रा रु.2,341/- जबकि अमल चंद्र सरकार (इंडियन टाउट) के पास से मोबाइल-02 (आई-फोन सहित), स्मार्ट वॉच (एप्पल)-01, बाइक (टीवीएस अपाचे)-01 व अनाधिकृत स्टाम्प-01 बरामद किया गया।


अमल चंद्र सरकार (इंडियन टाउट) ने खुलासा किया कि वह तीनबीघा कॉरिडोर के सामान्य क्षेत्र में आजीविका के लिए कूचबेदर जिले में अपनी बस्ती को और सुविधाजनक बनाने के लिए पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक (निलोय सरकार) को लेने आया था।


अमल चंद्र सरकार (इंडियन टाउट) ने यह भी खुलासा किया कि पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक की अवैध सीमा पार करने के जाली दस्तावेज बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के सब-रजिस्ट्रार की बरामद अनधिकृत मुहर एक चंदन शामंतो निवासी-मध्य कलरायकुटी, पीएस-कोतवाली, जिला-कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) से प्राप्त हुई थी। 

जब्त किए गए सामानों के साथ पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक व भारतीय दलाल को पीएस कुचलीबाड़ी को सौंप दिया गया है।


 एक अन्य घटना में, दिनांक 18 जून 2023 (रविवार) को लगभग 1200 बजे, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 164 बटालियन बीएसएफ की बीओपी छत्रहाटी के सतर्क सीमा प्रहरियों ने एक बांग्लादेशी नागरिक जिसका नाम गुलाम रब्बानी (30 वर्ष) पुत्र नईमुल अली, निवासी ग्राम-पटारी, थाना-सपहार, जिला-नौगांव (बांग्लादेश) को उस समय पकड़ा गया जब वह अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। उसके पासे से चांदी की चेन (20 ग्राम)-01, मोबाइल-01, भारतीय मुद्रा 169/- रुपये, आधार कार्ड-02, पैन कार्ड-01 और डेबिट कार्ड-02 बरामद किया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने खुलासा किया कि ये बरामद भारतीय दस्तावेज फर्जी हैं। वह पांच साल पहले भारत आया था और हैदराबाद में मजदूरी करता था। वह अपने पैतृक स्थान जाकर अपने परिजनों से मिलना चाहता था। जब्त सामानों के साथ गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को पीएस तपन को सौंप दिया गया है।


 एक अन्य घटना में, दिनांक 18 जून 2023 (रविवार) को लगभग 1945 बजे, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करत हुए पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 174 बटालियन बीएसएफ की बीओपी कामदेवपुर के सीमा प्रहरियों ने 01 बांग्लादेशी नागरिक जिसका नाम सबुज दास, पुत्र-संतोष दास, निवासी ग्राम-बोंतारा, पीएस-कोतवाली, जिला-दिनाजपुर (बांग्लादेश) को पकड़ा गया, जब वह अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश में फेंसेग्रिप और शराब की तस्करी के लिए सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था । उसके पास से फेंसेग्रिप-50 बोतल व शराब-12 बोतल बरामद किया गया । जब्त सामान के साथ पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को पीएस कुमारगंज के सुपुर्द कर दिया गया है।


उपरोक्त के साथ, दिनांक 15 से 19 जून 2023 तक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनीयों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमा क्षेत्रों से 34 मवेषी, 355 बोतल फेंसेडिल ग्रुप सीरप और अन्य वर्जित सामान जब्त किया गया। जब्त सामानों की कुल कीमत रु 5,94,370/- रुपये आँकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया, जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था । 

No comments